
*रेलवे लाइन भरवारी के रसूलपुर गिरसा जिल्लापर के पास दो टुकड़े में मिला युवक का ट्रेक पर शव नहीं हुई शिनाख्त*

जनपद कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंघिया चौकी हल्का रसूलपुर गिरसा जिल्लापर के पास नई रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 320/14 व 16 के बीच 21 10 2025 लगभग 11: 00 बजे रात एक युवक का दो टुकड़े में मिला शव शव मिलने से लोगो मे सनसनी काफी खोजबीन के बाद भी युवक की अभी तक नही हो पाई शिनाख्त मौके पर सिंघिया चौकी प्रभारी अजय यादव अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है
*कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर महफूज़ की रिपोर्ट*



