संगम एक्सप्रेस न्यूज हरदा// भावांतर योजना की गाइड लाइन स्पष्ट करे राज्य सरकार भारतीय किसान संघ !
संगम एक्सप्रेस न्यूज हरदा से अभिषेक सेन कि रिपोर्ट ।
संगम एक्सप्रेस न्यूज हरदा// भावांतर योजना की गाइड लाइन स्पष्ट करे राज्य सरकार भारतीय किसान संघ !

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी से बचने के लिए राज्य सरकार ने भावांतर योजना बनाई है, भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया कि इस योजना को लेकर अभी किसानों में कई प्रकार के भ्रम की स्थिति बनी हुई है,क्योंकि सन 2018 में भी इस योजना को शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाया गया था,जो कि बिल्कुल नाकाम सिद्ध हुई थी,कई किसानों को अभी तक भावांतर राशि नहीं प्राप्त हुई।ओर उन्होंने ने उसे बंद भी कर दिया गया था। अब किसानों के मन में यह संशय है कि जब बाजार में दो एजेंसी खरीदी करती हैं तो उनमें कांपीटिशन की भावना से रेट में ज्यादा कमी नहीं होती,जैसे समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी जैसे ही प्रारंभ हुई तो व्यापारियों ने मूंग के रेट एक दम से पांच सौ रुपए बड़ा दिए थे,किंतु इस योजना में सरकार ने सब कमान व्यापारियों के हाथ ही सौंप दी अब व्यापारी सोयाबीन को कम रेट में खरीदी करेंगे ये निश्चित है, और इसका खामियाजा बेचारा किसान भोगेगा। अब सवाल ये उठता है क्या सरकार किसानों की सोयाबीन माना की तीन हजार में बिकी तो क्या सरकार समर्थन मूल्य पांच हजार तीन सौ अट्ठाइस रु के बीच की अंतर राशि दो हजार तीन सौ अट्ठाइस रु किसान को देगी।या पूर्व वर्ष के समान दो सौ तीन सौ रु देकर काम तमाम कर देगी। भारतीय किसान संघ मांग करता है राज्य सरकार भावांतर योजना की विस्तृत गाइड लाइन किसानों को समझाए, हमारी मांग है सोयाबीन जो भी भाव बिके हमे समर्थन मूल्य का रेट मिलना चाहिए बस। अन्यथा भारतीय किसान संघ इस योजना का विरोध करेगा,जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।




