
अमरोहा में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला चौपाल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की पहल को मिली सराहना

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदभर में महिला चौपालों का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। इस क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों ने कस्बों, गांवों और विद्यालयों में जाकर चौपालें लगाईं और पंपलेट्स वितरित किए। चौपाल में महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता न करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें।
विद्यालयों में छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। थाना डिडौली क्षेत्र के डिडौली पब्लिक स्कूल, उस्मान इंटर कॉलेज, समीम शाजाद इंटर कॉलेज सहित थाना हसनपुर क्षेत्र के सुखदेवी इंटर कॉलेज और थाना मंडी धनौरा के इंटर कॉलेज में जाकर बालिकाओं को बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति का स्पर्श उन्हें असहज करे तो वे तुरंत अपने माता-पिता, अध्यापक या पुलिस को अवगत कराएं।
पुलिस टीमों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, पार्कों और कोचिंग सेंटरों के बाहर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और आवश्यकतानुसार चेतावनी दी। चौपालों में महिलाओं और बालिकाओं को वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उन्हें याद रखने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के कारण मिशन शक्ति अभियान जनपद में एक प्रभावशाली पहल बन चुका है। महिलाओं और बालिकाओं ने चौपालों में खुलकर अपनी बात रखी और पुलिस अधीक्षक की इस पहल की सराहना की।
अमरोहा से शाहिद अहमद की रिपोर्ट




